नेपाल के राजनेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड पहुंचा है। उत्तराखंड की यात्रा में पहले दिन नेपाली राजनेताओं के प्रतिनिधि मंडल दल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उनसे प्रदेश की योजनाओं और केंद्र सरकार के किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की।
नेपाली राजनेताओं के प्रतिनिधि मंडल दल से मुलाकात
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि नेपाल और भारत मित्र राष्ट्र हैं। नेपाल के प्रतिनिधि मंडल दल के साथ उत्तराखंड को लेकर विस्तृत चर्चाएं हुई। भारत के विकास के साथ नेपाल कैसे सहभागी हो सकता है इससे संबंधित कई योजनाओं पर भी चर्चाएं हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि नेपाली प्रतिनिधिमंडल दल ने उन्हें नेपाल के लिए भी आमंत्रित किया है
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
राजधानी देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। मुख्यमंत्री ने खुद रजिस्टार ऑफिस देहरादून का औचक निरीक्षण किया था और कई खामियां पाई थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर आज सब रजिस्टार देहरादून राम दत्त मिश्रा को सस्पेंड किया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से शिकायतें आ रही थी कि जमीनों में धोखाधड़ी की जा रही है यहां तक कि रजिस्टार ऑफिस में कागज भी बदले गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि लोग अपने खून पसीने से जमीन खरीदते हैं और अगर रजिस्टार ऑफिस में ही बोलकर कागज बदल दिए जाते हैं तो यह बहुत गलत है। इस मामले में तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है जो निष्पक्ष जांच करेगी जो भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा
गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे के दौरान यूसीसी के मुद्दे को लेकर बातचीत हुई है, दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यूसीसी पर कमेटी काम कर रही है, और जल्द ही कमेटी का ड्राफ्ट प्राप्त सरकार को हो जाएगा जैसे ही ड्राफ्ट सरकार को मिलेगा उसे आगे बढ़ाया जाएगा और यूसीसी को लागू किया जाएगा।