ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सीएम धामी का बयान, बाइस हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
उत्तराखंड में दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक स्थान है। अब तक विभिन्न औद्योगिक समूहों के 22 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिल चुके हैं।
दिल्ली में मीडिया से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में दिसंबर माह में ग्लोबल समिट प्रस्तावित है। इसी के संबंध में उद्योग समूह के लोगों के साथ दिल्ली में मंथन किया जाएगा। इसके साथ ही औद्योगिक संगठनों से भी चर्चा की जाएगी जो निवेशकों को उद्योग के क्षेत्र में प्रेरित करते हैं।
सीएम ने कहा कि सरकार ने इंडस्ट्री, एमएसएमई, पर्यटन, हाइड्रो और सौर ऊर्जा आदि विभागों की नीति में कई संशोधन किए हैं। निवेशकों के लिए निवेश को जो भी सबसे सरल रास्ता हो सकता है वह अपनाया गया है। इसमें उद्योग समूहों के सुझावों पर भी अमल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 22 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इस बार ढाई लाख करोड़ का बड़ा लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने तय किया है कि निवेश के जो प्रस्ताव मिल चुके हैं उन्हें मुख्य कार्यक्रम से पहले धरातल पर उतारा जाएगा। जिस प्रकार से प्रस्ताव आए हैं, उससे लगता है बड़ी संख्या में उद्योग समूह उत्तराखंड आना चाहते हैं।