राहुल गांधी के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, सीएम धामी ने घेरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भारत माता की “हत्या” शब्द का प्रयोग कर आज R.A.H.U.L. गांधी ने पूरे देश को शर्मशार करने का काम किया है।
ये “शब्द, सोच और स्वप्न” या तो मुगल आक्रांताओं व अंग्रेजों के थे या फिर आज देश तोड़ने के लिए छद्म युद्ध लड़ रहे कांग्रेस के नेतृत्व में “महाठगबंधन” के हैं।