दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के लिए सीएम धामी आज लंदन जा रहे हैं उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर धामी सरकार की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. साथ ही निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के प्रति आकर्षित करने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इन्वेस्टर्स के साथ बैठक की जा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का एक डेलिगेशन आज यानि 25 से 28 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर रहेगा. इस दौरान डेलिगेशन लंदन और बर्मिघम में बड़े बिजनेस हाउसों के साथ बैठक करेगा. राज्य सरकार ने अगले 5 सालों में राज्य की एसजीडीपी को दोगुना करने का भी लक्ष्य रखा है….
लंदन रवाना होने से पहले सीएम धामी ने कहा की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट राज्य के लिए बड़ा अवसर है जिससे राज्य मे बड़ा निवेश आएगा और उत्तराखंड के युवाओं को निवेश के माध्यम से उत्तराखंड मे ही रोजगार के अवसर मिलेंगे इसके साथ ही यह इन्वेर्टर समिट ऐतिहासिक होगा