आगामी दिसंबर माह में होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले चार दिनों तक लंदन के दौरे पर रहे वहां पर आयोजित विभिन्न बैठकों में उत्तराखंड में लगभग 12 हजार 5 सौ करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर करार हुआ। लंदन दौरे के बाद देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन के बहुत से उद्योगपति उत्तराखंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। सीएम धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों से अपील की है कि वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करें। सीएम धामी ने कहा कि दिसंबर माह में इन्वेस्टर समेत प्रस्तावित है और उत्तराखंड में कई बड़े उद्योग लगाए जाएंगे जिससे स्थानीय युवाओं को बेहतर रोजगार माहिया हो सकेगी। इसके अलावा उत्तराखंड आर्थिक रूप से मजबूत भी होगा। अपने चार दिवसीय लंदन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के साथ उत्तराखंड में निवेश के लिए करार किए जाने पर प्रसन्नता जताई है और कहा है कि काफी संख्या में उद्योगपति उत्तराखंड आना चाहते हैं।