मौसम बदलने लगा है लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं दून अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में सर्दी-जुकाम, बुखार व खांसी के रोगियों की संख्या बढ़ गई है तापमान में उतार- चढ़ाव होने से दमा के रोगियों की दिक्कतें भी बढ़ी हैं सांस फूलने की समस्या ग्रसित रोगी प्रतिदिन 10-12 की संख्या में पहुंच रहे हैं इनमें से दो-तीन को भर्ती करना पड़ रहा है और ऑक्सीजन दिया जा रहा है वहीं, डॉक्टर्स लोगों को बामारी से बचने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं अभी पूरी तरह नहीं गई है ठंड दून अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में लगभग पांच सौ रोगी प्रतिदिन पहुंचते हैं इनमें से सवा सौ रोगी सर्दी-जुकाम व खांसी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं 15 दिन पहले इनकी संख्या 50-60 होती थी डॉक्टरों का कहना है कि ठंड अभी पूरी तरह गई नहीं है, सुबह-शाम पर्याप्त ठंड पड़ रही है लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है पर्याप्त गरम कपड़े नहीं पहन रहे हैं मौसम बदलने की वजह से बैक्टीरिया-वायरस सक्रिय हो गए हैं, इसलिए लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं पेट दर्द, रक्तचाप व मधुमेह के रोगियों की संख्या में भी मामूली वृद्धि हुई है।
*कैसे करें बचाव*
सुबह-शाम पर्याप्त गरम कपड़े पहनें गुनगुने गरम पानी का सेवन करें फ्रीज में रखे पानी या सामान का सेवन बिल्कुल न करें बाहर का कुछ न खाएं-पीएं धूल व गर्दे से बचकर रहें सुबह ठंड कम होने पर ही टहलने जाएं।
*क्या कहते हैं विशेषज्ञ*
दून अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि लापरवाही के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं मौसम थोड़ा गरम होने की वजह से लोगों ने सुबह-शाम पर्याप्त गरम कपड़े पहनना छोड़ दिया है बदलते मौसम में वायरस सक्रिय हो जाते हैं इसलिए बचकर रहने की जरूरत है तबीयत खराब होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं, क्योंकि उपचार कराने में लापरवाही करने वालों की हालत गंभीर हो रही है उनकी सांस फूल रही है।