Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

अवैध खनन पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, खनन माफियाओं को शह देने का आरोप

अवैध खनन पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, खनन माफियाओं को शह देने का आरोप

ख़बर देहरादून से है जहां कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अवैध खनन को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की नाक के नीचे खनन हो रहा खनन माफिया लगातार हावी हैं।

खनन की चोरी से प्रदेश सरकार को कई सौ करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जिसका खुलासा CAG की रिपोर्ट में हुआ है। उन्होंने बताया कि 37000 ऐसी गाड़ियां दिखाई थी जो की है ही नहीं उनके नंबर ऑटो, रिक्शा, स्कूटर के दिखाए हुए हैं।

धस्माना ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह जो खनन हुआ है यह सब सरकारी कामों में इस्तेमाल हुआ है खनन चोरी की रिपोर्ट कैबिनेट में भी आ चुकी है और इस पर एक समिति भी बनी हुई है जो कि निर्णय लेगी कि कितना प्रतिशत तक वसूल किया जाना है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि उन खनन माफियाओं पर अभी तक कोई करवाई नही हुई। जिसके चलते राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है।

Exit mobile version