Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

बागेश्वर चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी ने सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन में बागेश्वर उपचानव में सविधान के विरुद्ध कार्य होने का आरोप लगाया है । बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव 2023 के मद्देनजर जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगाई गई है। चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत सरकारी सम्पत्तियों पर बैनर, होर्डिंग्स आदि लगाया जाना सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। बागेश्वर उपचुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरूपयोग करने के साथ ही चुनाव जीतने के लिए धन बल और बाहु बल का प्रयोग किया जा रहा है। बागेश्वर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया विभाग के कर्मियों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा उन्हें बागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत कवरेज करने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों पर जब दबाव डाला जा रहा है और उन्हें सत्ता पक्ष के पक्ष में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है तथा कांग्रेस से संबंधित जनप्रतिनिधियों की बकाया धनराशि को रोका जा रहा है और उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस आक्रोश में दिख रही है ।


Exit mobile version