जोशीमठ में हो रहे लगातार भू धसाओ को लेकर अब कई संस्थानों की रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है इन रिपोर्ट को प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक किया है। जिसमें भू दशाओं के कई कारण बताए गए हैं दूसरी तरफ एनटीपीसी को क्लीन चिट दे दी गई है वहीं कांग्रेस अब इस रिपोर्ट को लेकर भी प्रदेश सरकार के ऊपर सवाल खड़े कर रही है कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा तक जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस रिपोर्ट को जानबूझकर दबा के रखा था और उसे सामने नहीं आने देना चाहती थी। अगर सरकार इस मामले को लेकर गंभीर होती तो जोशीमठ के मामले का अभी तक समाधान किया जा सकता था।
https://youtu.be/Ipjl-ScGBMc?si=uqkAv5_JPETZmnmX