निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, 100 वार्डों में होगा जनसंपर्क अभियान
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा भले ही ना हुई हो लेकिन कांग्रेस द्वारा आगामी निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है इसके अंतर्गत राजधानी देहरादून के 100 वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है|
प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा समय में राजधानी देहरादून के मेयर सत्ता पक्ष के हैं लेकिन वार्डो में विकास शून्य है|
आज के समय में राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इसको लेकर नगर निगम गंभीर नहीं है प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई हुई है लेकिन इस स्वास्थ्य मंत्री का बिल्कुल भी ध्यान नहीं जा रहा है उन्होंने कहा हम इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने का काम कर रहे हैं’