Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड के जीडीपी में हुई बढ़ोतरी कांग्रेस निशाना


उत्तराखंड में निवेश और औद्योगिक विकास के सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं प्रदेश के अर्थव्यवस्था के आकार में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है इससे यहां बेरोजगारी दर घटी है वही बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। आर्थिक सर्वे के रिपोर्ट के अनुसार 2023-24 में उत्तराखंड की जीडीपी साढ़े तीन लाख करोड़ रहने का अनुमान है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में औद्योगिक इकाइयों की संख्या 83 हजार से अधिक हो चुकी है राज्य गठन के समय यह आंकड़ा 14 हजार के करीब था। एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य का गठन होने के समय से अब तक औद्योगिक इकाइयों की संख्या में पांच गुना का इजाफा हुआ है वही कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने एनडी तिवारी के कार्यकाल को सराहते हुए कहा कि एनडी तिवारी के कार्यकाल में बिना इन्वेस्टर समिति किए हुए लगभग 200 की संख्या में इंडस्ट्री को बैठाया गया था वहीं भाजपा ने इन्वेस्टर समिति के नाम पर सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के ऊपर पैसा खर्च किया उन्होंने कहा कि यहां तक की जो इंडस्ट्री कांग्रेस के समय लगाई गई थी भाजपा उसे बंद करने का काम कर रही है।

Exit mobile version