Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

अत्यधिक ठंड होने से निर्माण कार्यों पर लगी रोक

केदारनाथ धाम में लगातार कड़ाके की ठंड के चलते मजदूर अब वापस लौट रहे हैं, 28 दिसंबर तक ऐसे मौसम में पुनर्निर्माण कार्य जारी रखना काफी मुश्किल हो रहा है सीमेंट के कार्य पूर्व में ही बंद हो चुके हैं जबकि अन्य कार्य भी ठंड के चलते सुचारू रोकने में काफी दिक्कतें आ रही है, वहीं वर्तमान समय में तकरीबन 70 से 80 मजदूर केदारनाथ पूरा निर्माण के तहत कार्य कर रहे थे,, मार्च माह से फिर से पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ में अत्यधिक ठंड और बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण के कार्यों को रोक दिया गया है जैसे ही मौसम साफ हो जाएगा उसके बाद तेजी से वहां पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे, क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहे हैं

Exit mobile version