बैल को बचाने का खुद उठाया जिम्मा, रस्सी के सहारे बचाई जान
केदारनाथ में पुराने रास्ते से एक बैल पहाड़ी से नीचे गिर कर नदी के ऊपर गिर गया था , जिस को बचाने के लिए सुबह सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट को इन्फॉर्म किया गया और मजिस्ट्रेट ने #एनडीआरएफ को सूचना दी परंतु जब एनडीआर आपने वहां जाने के लिए मना कर दिया और खड़े कर दिए , तो हमने बैल को बचाने के लिए रेस्क्यू दल तैयार किया|
जिसमें मैं *रोबिन ससिंह* , , दर्शन जी ,भगत राणा जी, जसवंत नेगी ,विकेश गोस्वामी , आलोक शुक्ला आदि लोगों ने यह जिम्मा उठाया और हम रस्सी और तमाम सामान लेकर उसे बचाने के लिए नदी पार गई बैल चट्टान के ऊपर जा रहा था और फस गया था , उसको रास्ता नहीं मिल रहा था और उसको काफी छोटे लगी थी उसके उपरांत हमने रस्सी के माध्यम से उसको ऊपर लेकर आए और एक बैल की जान बचाने का पुण्य प्राप्त किया मैं तमाम साथियों का धन्यवाद अदा करता हूं जिन्होंने इस मुहिम में साथ दिया
जय श्री केदार