Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

जोशीमठ में अब तक मात्र 80 परिवारों को मुआवजा

जोशीमठ आपदा को कई महीने बीत गए है लेकिन लोगों की समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है, ऐसा कहना है स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी का, उन्होंने कहा की 4 सौ से ज्यादा परिवारों को आपदा प्रभावितों के रूप में चिन्हित किया गया है। लेकिन अभी तक केवल 80 परिवारों मुवाबाजा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पगनो गांव भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ लेकिन सरकार उसकी भी सूद नहीं ले रही है।

https://youtu.be/-P1DlRG8i1U?si=BjCA6_DfUGINpDXS

Exit mobile version