Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन प्रेस वार्ता

क्रिकेट एसोसिशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गयी कि उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League -U.P.L) 2024 तथा महिला उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग (Women’s Uttarakhand Premier League – W.U.P.L) का शुभारंभ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वाधान में सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में राजीव गांधी इंटरनेशनल किकेट स्टेडियम, देहरादून में किया जाएगा। यू.पी.एल. एंव डब्लू.यू.पी.एल. (U.P.L/W.U.P.L) बी.सी.सी.आई. द्वारा स्वीकृत लीग है तथा उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग (U.P.L) का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (I.P.L) की तर्ज पर किया जा रहा है।

यू.पी.एल. (U.P.L.) 2024 में कुल 06 टीमों (टिहरी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल दि ऊधमसिंहनगर एंव पिथौरागढ़) तथा डब्लू.यू.पी.एल. में 03 टीमों द्वारा मैंच दिन और रात्रि (Day & Night) में खेले जाएगे। प्रत्येक टीम में Icon Players, Board Trophy Players तथा Uncapped Players के माध्यम से टीम का गठन किया जायेगा। Uncapped Players का चयन दिनांक 16 से 23 जून तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर, देहरादून (Maharana Pratap Sports College) तथा हाईलैंडर स्पोर्ट्स ग्राउड, काशीपुर (Highlander Sports Ground, Kashipur) में ओपन ट्रॉयल के माध्यम से किया जायेगा। जिस हेतु खिलाड़ी के पास जन्म प्रमाण-पत्र (Birth Certificate) या आधार कार्ड (Aadhar Card), वोटर आई कार्ड (Voter id Card) या पासपोर्ट (Passport) तीन वर्ष की स्कूल/कॉलेज की अंक प्रमाण पत्र (Marksheet) या एक वर्ष की वेतन पर्ची (Salary Slip) तथा नियुक्ति पत्र (Appointment letter) होना अनिवार्य है साथ ही यह भी अवगत हो की सभी दस्तावेज 1 सितम्बर, 2023 से पहले के ही मान्य होगे।

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग (Premier League) का शुभांरभ तथा फाईनल कार्यकम आई.पी.एल के तर्ज पर भव्य रूप से किया जाऐगा, जिसमें कई खास महमानों द्वारा शिरकत कि जाएगी। सी.ए.यू. द्वारा यू.पी.एल. (U.P.L) हेतु Brand Ambassador की घोषणा भी जल्द ही कि जाएगी। सी.ए.यू. द्वारा 3 जिलों में Fan Park UPL-2024 भी स्थापित किये जाएगे तथा सभी मैच Jio Cinema and sports18 पर लाईव प्रसारित किये जाऐगे।

Exit mobile version