Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

फ़ूड इंस्पेक्टर बन के करने लगे अवैध वसूली, तीन गिरफ्तार

हरबर्टपुर में डेयरी संचालक से फूड इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। डेरी संचालक मनोज कुमार का आरोप है कि तीन फर्जी फूड इंस्पेक्टर्स ने उनसे 20 हजार रूपये मांगे, शक होने पर उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को फोन किया। मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तीनों आरोपीयों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपीयों से पूछताछ कर रही है। वहीं फूड सेफ्टी अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Exit mobile version