Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

देहरादून में धड़ल्ले से चल रहा जमीनों का फर्जीवाड़ा

राजधानी देहरादून में एक के बाद एक जमीनों के फर्जीवाड़े के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब नया मामला इंग्लैंड निवासी NRI महिला का है, जिसकी राजपुर रोड में करोड़ो की भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के 3 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सबके खिलाफ शहर कोतवाली में धारा 412/23 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि पंजीकृत कराया गया है, जिसकी विवेचना SIT टीम द्वारा की जा रही है। आरोपी देहरादून में विवादित तथा काफी समय से खाली पड़ी जमीनो पर नजर रखते थे और मौका मिलते ही अपने साथियो के साथ उन जमीनो के कूटरचित प्रपत्र बनाकर अन्य लोगो को बेच देते थे। अभियुक्तो ने NRI महिला की भूमि के भी मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति के नाम पर कूटरचित विलेख पत्र बनाए थे।
देहरादून में कई लोगो ने संगठित गैंग बनाकर लंबे समय से देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे मामलो की गहनता से जांच की जा रही है। देहरादून में कई जमीनो के कूटरचित विलेख व अन्य प्रपत्रों को तैयार कर उन्हे रजिस्ट्रार कार्यालय मे सम्बन्धित रजिस्टरों में फर्जी व्यक्तियो के नाम पर दर्ज कर जमीनों की खरीद फरोख्त का फर्जीवाड़ा प्रकाश में आने पर रजिस्ट्रार कार्यालय के सहायक महानिरीक्षक निबन्धन श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा कोतवाली नगर देहरादून में अब तक 09 अभियोग पंजीकृत कराये जा चुके है। जिनमें SIT की टीम जांच कर रही है और 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version