जनपद नैनीताल के विकासखंड कोटाबाग के सुरपुर चकलुवा गांव में बना रहे एथेनॉल प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली को ज्ञापन देकर एथेनोल फैक्ट्री के निर्माण में हो रही अनियमित के सम्बन्ध में अवगत कराया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा एथेनोल फैक्ट्री सूरपुर में जो निर्माण कार्य चल रहा है फैक्ट्री में रात में चल रहे निर्माण कार्य के शोर गुल से आस-पास के क्षेत्र के बच्चो का पढ़ना व सोना दूभर हो गया है। फैक्ट्री के निर्माण कार्य को सामग्री लाने वाले बड़े-बड़े वाहनों के आवागमन से देवीपुरा-सूरपुर सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गई है। फैक्ट्री प्रबन्धक द्वारा निर्माण क्षेत्र में एक बहुत बड़ा लाईट टॉवर लगाया गया है जिसके प्रकाश से रात में भी दिन जैसा प्रतीत होता है । पटवारी व कानूनीगों के आने के बाद भी फैक्ट्री प्रबन्धक द्वारा रोड से सटाकर नाले के बीचों बीच जाने का अवैध निर्माण किया गया है वो अभी तक हटाया नहीं गया है। फैक्ट्री प्रबन्धक को दो बोर वेल की अनुमति प्राप्त है परन्तु नियमों को ताक पर रखकर दो से अधिक बोर वेल का निर्माण कर दिया है। फैक्ट्री प्रबन्धक द्वारा निकलने वाले गन्दे पानी को आगे वाले नाले में डाला जा रहा है, कृपया उक्त बिन्दु का संज्ञान भी ले ।इस दौरान सभी ने कहा कि फेक्ट्री के मानकों की जांच कर उचित करवाई की जाए।