Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

जीपीएस लगाने की मांग: आरटीए की बैठक में संचालकों के साथ विवाद

आरटीए की विक्रम संचालकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें विक्रम संचालको ने जीपीएस लगवाने के संबंध में वार्तालाप करी। इसपर आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने कहा कि घंटाघर की डेढ़ किलोमीटर की परिधि में सभी विक्रम, सार्वजनिक वाहनों पर जीपीएस लगाने को लेकर विक्रम संचालकों ने समय मांगा है, जिस पर उन्हें 15 जुलाई तक का समय दे दिया गया है। इस समय सीमा तक सभी विक्रम सार्वजनिक वाहनों में जीपीएस लगाने को कहा गया है, साथ ही आरटीए अध्यक्ष को भी यह भेजा गया है, जो उनका निर्णय होगा उसके अनुसार आगे की प्रक्रिया करी जाएगी। साथ ही जीपीएस वाहनों की मॉनिटरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि आईटी पार्क में इसके लिए एक सेंटर बनाया गया है।  जिसमे पुलिस व परिवहन विभाग के लोग चौराहों की मोनिटरिंग करते हैं, वहीं पर इन जीपीएस वाहनों की भी मॉनिटरिंग की जाएगी।

Exit mobile version