Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कोरोना की तर्ज पर होगा डेंगू का इलाज


उत्तराखंड में डेंगू महामारी का बढ़ता प्रकोप जहां सरकार प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है … वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में डेंगू से निपटने के लिए कोरोना की तर्ज पर ही काम करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार की माने तो पूरे प्रदेश में 1130 डेंगू के मामले अब तक आ चुके हैं … जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून हरिद्वार और पौड़ी जनपद में डेंगू के मामले आए है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए दिशा निर्देश और गाइडलाइन दोनों ही जारी कर दिए गए हैं … जिसमें अब देहरादून में शुरुआती चरण में कंटेंटमेंट जॉन डेंगू को लेकर बनाने का काम किया जा रहे हैं। इन सभी कंटेंटमेंट जॉन में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा … स्वास्थ्य विभाग की टीम भी वहां पर निरीक्षण करेगी … जिला अधिकारी से भी वार्ता हो चुकी है… और माइक्रो लेवल स्तर पर रणनीति बनाकर डेंगू से निपटने का काम किया जाएगा।

Exit mobile version