Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

डेंगू का कहर जारी, कई विभाग जिम्मेदार

शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए स

्वास्थ्य विभाग ही जिम्मेदार नहीं है,बल्कि इसके अलावा नगर निगम भी जिम्मेदार है जिस पर सफाई के अलावा फागिंग और छिड़काव का जिम्मा है देहरादून में डेंगू के लिहाज से जो इलाके हॉटस्पॉट बन रहे हैं वहां कहीं ना कहीं सरकारी निर्माण अधूरे पड़े हुए हैं जहां पानी रूक रहा है वहीं डेंगू फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया शहर में डेंगू की शुरुआती मामले भी ऐसे ही जगह से सामने आए थे जहां निर्माण कार्यों की वजह से पानी रूक रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिन इलाकों को डेंगू का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है,उन इलाकों में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है .

देहरादून में लक्खीबाग, रेस कोर्स पथरी बाग, धर्मपुर हरिद्वार रोड से लगे इलाकों में डेंगू के मामले पहले दिन से ही लगातार सामने आ रहे हैं,भंडारी बाग ओवर ब्रिज के आसपास स्तिथि ज्यादा खराब है बता दें कि भंडारी बाग में ओवर ब्रिज का काम चल रहा है रेलवे लाइन के दोनों तरफ के इलाके खुदे पड़े हैं और यहां जगह-जगह साफ पानी रुका है इस बीच पथरी बाग भंडारी बाग रेस कोर्स लक्खी बाग त्यागी रोड मद्रासी कॉलोनी देहरा खास सिंगल मंडी डेंगू को हॉटस्पॉट बन चुके हैं,



*ईसी रोड और हरिद्वार रोड पर हालत सबसे ज्यादा खराब*

ईसी रोड और हरिद्वार रोड पर नालों को बनाने का काम चल रहा है यहां नालों में बारिश का साफ पानी ठहरा हुआ है जहां डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं,,

वहीं राजधानी देहरादून में जगह-जगह स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते जल भराव से पनप रहे डेंगू को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां जल भराव की समस्या बनी हुई है वहां पर संबंधित विभाग द्वारा लार्वा नष्ट किया जा रहा है साथ ही फॉगिंग भी लगातार की जा रही है ताकि डेंगू पर लगाम लग सके वही जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि जागरूकता अभियान पर भी लगातार जोर दिया जा रहा है ताकि आम लोग डेंगू के प्रति जागरूक हो सकें



वहीं नगर निगम ने राजधानी देहरादून में बढ़ रहे डेंगू के मामलों के लिए स्मार्ट सिटी के चल रहे कार्यों की हीलाहवाली को ही जिम्मेदार ठहराया है, बीते कई महीनो से राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यों की वजह से जगह-जगह जल भराव की समस्या बनी हुई है जिससे डेंगू का लार्वा तेजी से इस पानी में पनप रहा है हालांकि नगर निगम ने संज्ञान लेकर संबंधित विभागों के चालान किए हैं लेकिन सवाल तो यही है कि फिर क्या होत पश्ताव,जब चिड़िया चुग गई खेत,यही संज्ञान अगर समय रहते लिया गया होता तो शायद यह नौबत नहीं आती कि आज डेंगू अपना ये बिकराल रूप धारण किया होता


वही राजधानी देहरादून में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी एस रावत ने कहा कि डेंगू के चलते हमारी सारी व्यवस्थाएं पुख्ता है इसके साथ-साथ कंट्रोल रूम के माध्यम से जो हमें शिकायतें मिल रही है उनका भी समय पर निस्तारण किया जा रहा है



प्रदेश के साथ-साथ राजधानी देहरादून में जिस तरह से डेंगू के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं उससे कहीं ना कहीं स्थिति और गंभीर बनती जा रही है एक तरफ शासन प्रशासन के आला अधिकारी डेंगू की रोकथाम को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ जिस तरह से स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते जल भराव से डेंगू के मामले अपना विकराल रूप धारण कर रहे हैं उससे कहीं ना कहीं चिंता जरूर खड़ी होती दिख रही है, प्रदेश में अब तक 1100 से अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए जा चुके हैं वहीं 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है ऐसे में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच अब गंभीर सवाल भी उठने लगे हैं

Exit mobile version