Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

जानिए प्रदेश में अबतक कितने आए डेंगू के मामले

उत्तराखंड में डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि अब डेंगू के मामले धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में अब तक 1750 मामले सामने आए हैं और इसको लेकर पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी की थी। जिसके तहत 2700 बेड डेंगू के लिए पहले से ही तैयार किए गए थे। अभी भी प्रदेश में 2000 बेड खाली पड़े हैं। यानी कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से डेंगू को लेकर मुस्तैद है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 88% डेंगू के मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों में पहुंच गए हैं। अब प्रदेश में सभी विभाग समन्वय के साथ काम भी कर रहे हैं।

Exit mobile version