Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

नागराजा और हुण देवता ने खेली दूध-दही की होली, हुण देवता देवप्रश्वा हुए अवतरित

नागराजा और हुण देवता ने खेली दूध-दही की होली, हुण देवता देवप्रश्वा हुए अवतरित

उत्तरकाशी का पौराणिक नाम सौम्यकाशी भी है. जहां पौराणिक मंदिर की अपनी महत्ता है, जो अक्सर यहां पर्वों में देखने को मिलती है. वहीं उत्तरकाशी में करीब 2300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बेडथात नामे तोक में धनारी और गमरी क्षेत्र के लोगों ने हुण देवता के दूधगाडू मेले का पारंपरिक विधि-विधान के साथ आयोजन किया. धनारी और गमरी क्षेत्र के लोगों ने अपने आराध्य नागराजा और हुण देवता को दूध-दही मक्खन भेंट किया. उसके बाद हुण देवता देवपश्वा पर अवतरित हुए. जिन्होंने दूध-दही-मक्खन से स्नान किया. उसके बाद वहां पर दूध-दही की होली खेली गई.

 

डुंडा विकासखंड के धनारी क्षेत्र सहित चिन्यालीसौड़ के गमरी पट्टी के सैकड़ों ग्रामीण बेडथात नामे तोक में पहुंचे. इस दूधगाडू मेले के लिए दोनों पट्टियों के लोग एक माह पूर्व से घर में दूध और दही रखते हैं. जिसका दूधगाडू मेले तक प्रयोग नहीं किया जाता है. मेले के दिन ग्रामीण अपने घरों में देवता के लिए रखे दूध और दही सहित मक्खन को लेकर बेडथात नामे तोक में पहुंचे. जहां पर ढोल-दमाऊ की थाप पर हुण देवता अपने पश्वा पर अवतरित हुए और देवपश्वा ने दूध दही मक्खन से किया.

Exit mobile version