Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

धामी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में बाहरी नहीं खरीद पाएंगे कृषि भूमि

उत्तराखंड कि धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हूए भु कानून को और सशक्त किया है, दअरसल उत्तराखंड मे अब प्रदेश से बाहर के लोग कृषि या उद्यान के नाम पर जमीन नहीं खरीद सकेंगे। उत्तराखंड में जमीनों का खुर्द-बुर्द करने की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए धामी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने भू-कानून प्रारूप समिति की रिपोर्ट आने या अगले आदेश तक प्रदेश से बाहर के लोगों को जिलाधिकारी की अनुमति से मिलने वाली कृषि एवं उद्यान भूमि खरीदने की छूट पर रोक लगा दी है। बता दे कि राज्य से बाहर के लोग उत्तराखंड में डीएम स्तर पर मंजूरी लेकर धड़ल्ले से कृषि और उद्यान के नाम पर भूमि खरीद रहे थे। लेकिन अब सरकार ने इस पर पूरी तरह रोक लगाने का फैसला लिया है। सीएम आवास में हुई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता कि बैठक में यह फैसला लिया गया।

Exit mobile version