कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के भूमि पूजन से पहले ही विवाद खड़ा हों गया है. दरअसल 10 नवम्बर कों खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कों भाजपा जिला कार्यलाय के भूमि पूजन में कोटद्वार पहुंचना था लेकिन उससे पहले ही इस भूमि कों कब्रिस्तान की बता कर दूसरी पार्टीयो ने हल्ला मचा दिया है. तीन साल पहलें गिवई स्रोत में हाईवें से लगी इस भूमि कों भारतीय जनता पार्टी ने खरीदा था लेकिन ज़ब भाजपा कार्यालय के लिए इस भूमि के पूजन का समय आया तों राजनीतिक दलों ने इसे कब्रिस्तान की भूमि बता कर हल्ला मचा दिया है, जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष का बयान भी सामने आया है.