Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

देहरादून नगर निगम के बजट में छटनी और सफाई वाहनों की निगरानी पर रिपोर्ट

घरों व सार्वजनिक क्षेत्रों से कूड़ा उठाने के साथ प्लांट में  इसकी छटनी करने व सफाई वाहनों की निगरानी करने पर नगर निगम हर माह करीब ढाई करोड रुपए का बजट खर्च कर रहा है,इसके बावजूद भी स्थिति नहीं सुधर रही,वहीं हाल में ही 8 करोड रुपए के सफाई वाहन खरीदकर कंपनियों को दिए गए लेकिन डोर–टू–डोर कूड़ा उठान में अब तक कोई सुधार नहीं हो रहा,दून स्थित कारगी डंपिंग साइट पर शहर के बीच कूड़े के ढेर लग रहे हैं,ऐसे में जिलाधिकारी सोनिका ने सख्त रूप इख्तियार करते हुए अनुबंध कंपनियां को 100% डोर–टू–डोर कूड़ा उठाने के निर्देश दिए है,कहा यदि घरों से शत प्रतिशत कूड़ा नहीं उठ रहा तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी,वही कार्य की गुणवत्ता के आधार पर ही भुगतान किया जाएगा साथ ही जिलाधिकारी सोनिका ने निगरानी के लिए अनुबंधित एजेंसियों को सही रिपोर्ट देने को कहा है।

Exit mobile version