देहरादून के कारगी चौक के रहने वाले निवासी अपने क्षेत्र की बदहाल सड़कों और खुले पड़े सीवर के गड्ढों की वजह से खासा परेशान है
कई वर्षो से यह सड़क इसी तरह बदहाल स्थिति में है वहीँ शाशन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है आलम यह है कि स्थानीय निवासी सड़क में डामरीकरण और पैचवर्क के लिए प्रशासन को अवगत तों करवाते हैँ हालांकि कोई प्रभावी कार्यवाही देखने को नहीं मिलती
इसी बात से परेशान होकर वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा अपनी यही समस्या लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल के पास पहुंच कर जल्द इस मामले में कार्यवाही की मांग की है साथ ही कारगी चौक पर यात्री साइट और सामुदायिक भवन की मांग भी की है