देहरादून में चल रहे ड्राई मौसम को देखते हुए दून अस्पताल के एम.एस व छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल ने सर्दी जुखाम से बचने के लिए लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी है। डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि ऐसा मौसम पुरानी बीमारियों को बढ़ाने का सबसे बड़ा कारक माना जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लू के आम लक्षण जैसे नाक बहना, गले में खराश होना और आंखों में खुजली होना और पानी बहने जैसे मामले अक्सर अस्पताल में देखने को मिल रहे हैं।