Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

बदलते मौसम में स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल

सर्दियों के मौसम में अक्सर सूखी ठंड के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होनी शुरू हो जाती है, इसको लेकर एहतियात बरतना आवश्यक हो जाता है। इसी को लेकर दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शुष्क मौसम में हवा में धूल के कण मिले होते हैं, जिसके चलते हमें बीमारियां लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में हमें मास्क पहनकर बाहर जाना चाहिए और भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए। वहीं उन्होंने ऐसे मरीज जिनकी रेगुलर दवाइयां चलती है, उनका विशेष ध्यान देने को कहा है साथ ही अपनी दवाइयां रेगुलर लें ऐसी सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि अगर आपके आसपास कोई ऐसी लोग हैं, जो एकाकी रहते हैं तो उनसे भी वह मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी बातों को पूछ सकते हैं और ऐसे एकाकी बुजुर्गों का भी वे ख्याल रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल लाएं जहां उन्हें उचित उपचार दिया जा सकेगा।

Exit mobile version