लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर पंचायतों से होगा कूड़ा मुक्त
उत्तराखंड के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर पंचायतों को कूड़ा मुक्त करने के लिए ऐप बनाने के निर्देश दिए है…पंचायतीराज निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक में सतपाल महाराज ने हरिद्वार भ्रमण के दौरान गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री ने कहा विभाग लोनिवि की तर्ज पर ऐप बनाए।
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा होने पर फोटो के माध्यम से उसकी सूचना विभाग को मिल सके और कूड़े का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अफसरों को निरीक्षण व सफाई में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने कर्मचारियों के कम पद होने से कार्यों में तेजी न आने पर जल्द विभागीय ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव बनाने को कहा।
मंत्री ने ब्लॉक का नए सिरे से परिसीमन करने को परिसीमन आयोग बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। महाराज ने कहा कि पंचायतों में ऑनलाइन लेन-देन सुनिश्चित करने को सभी पंचायतों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे।