Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

डस्टबिन फ्री दून नहीं हो पाया सफल, सड़क किनारे कूड़ा बना लोगों के लिए मुसीबत

कुछ वक्त पहले क्लीन दून ग्रीन दून के तहत नगर निगम में शहर के सभी इलाकों से डस्टबिन हटाए थे, नगर निगम का प्लान था कि शहर के सभी डस्टबिन को हटाकर सभी घरों से निगम की गाड़ी जाकर कूड़ा इकट्ठा करेगी ताकि शहर का प्रत्येक इलाका कूड़ा मुक्त हो सके

 

हालांकि निगम का यह प्लान पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है जिसके बाद निगम ने कुछ क्षेत्रों में तो डस्टबिन वापस से लगा दिए लेकिन कुछ क्षेत्रों की ओर निगम का ध्यान नहीं गया जिसके चलते अब सड़क के किनारे कूड़ा पड़ा हुआ है जो कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है यह कूड़ा गंदगी और बीमारियों का एक कारण भी शहर के कई क्षेत्रों में बना हुआ है, मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि किस तरह इस परेशानी का निवारण किया जा सके इसके लिए निगम सोच विचार कर रहा है अब देखना यह होगा कि आखिर निगम अपने इस प्लान को कामयाब साबित करने में कितना वक्त लगाता है ।

Exit mobile version