Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

सचिवालय कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प होगा साकार

सचिवालय कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प होगा साकार

उत्तराखंड सचिवालय संघ ने पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से सचिवालय कर्मचारियों के लिए दो ई -बसों के संचालन की मांग की है, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेरा और महासचिव राकेश जोशी ने पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव से यह मांग की है, संघ के अध्यक्ष के मुताबिक जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के क्लीन एयर कार्यक्रम के तहत देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर का चयन किया गया है, लिहाजा इन क्षेत्रों की वायु को स्वच्छ बनाने के लिए 40 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं,दरअसल सचिवालय कॉलोनी से प्रत्येक दिन करीब 500 कर्मचारी अपने वाहनों से सचिवालय पहुचते हैं लिहाजा इससे काफी प्रदूषण होता है, यही नहीं बल्कि सचिवालय वाले क्षेत्र में पार्किंग की समस्या भी पैदा होती है, इन कर्मचारियों के लिए यदि ई -बसों का संचालन किया जाए तो पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करने के लिहाज से यह शुरुआत काफी कारगर साबित हो सकती है।

 

 

Exit mobile version