Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कॉबेट टाइगर रिज़र्व से दो ​हाथी पहुंचे केटीआर, वन विभाग करेगा गश्त

कॉबेट टाइगर रिज़र्व से दो ​हाथी पहुंचे केटीआर, वन विभाग करेगा गश्त

कालागढ़ टाइगर रिजर्व कें हल्दूपड़ाव में गश्त करने कें लिए कॉबेट टाइगर रिज़र्व से 2 हाथी केटीआर पहुँच गए हैं. मानसून सीजन कें दौरान भारी बारिश के कारण कालागढ़ टाइगर रिज़र्व के हल्दूपड़ाव इलाके में नदी नालों में आए उफान के कारण पैदल और सड़क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हों गए है,जिसके कारण इन इलाकों में गश्त करना संभव नहीं हों पाता हैँ. ऐसे इलाकों में ट्रेड किए गए हाथियों सें वन विभाग गश्त करता हैँ.इसी को देखते हुए इन दोनों हाथियों से वन विभाग अब हल्दूपड़ाव इलाके में गश्त करेगा ताकि वन्य ज़ीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें.

Exit mobile version