Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

पर्यावरण को बचाने के लिए अल्मोड़ा में पहली बार विद्युत शव दाह की व्यवस्था

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजना के तहत पर्वतीय जिलो में पर्यावरण संरक्षण पहली अल्मोड़ा के विश्वनाथ स्मशान घाट में विधुत संचालित शव धाह का निर्माण कार्य अंतिम रूप में चल रहा है करीब डेढ़ करोड़ की लागत बन विधुत शव धाह कार्य अंतिम हो रहा हैं आने वाले समय मे अब आम जनता को इस शव दाह संचालित विद्युत के जरिये सुलभ ब्यवस्था मिल पाएगी,ताकि अब लोगो को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में कुछ ही क्षेत्रों का समय लगेगा क्योंकि, अंतिम संस्कार में लकड़ियो के बजाय इसका उपयोग कर पायंगे

Exit mobile version