Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कंजंक्टिवाइटिस ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

देहरादून में कंजंक्टिवाइटिस और दूसरे आंख से जुड़े इंफेक्शन के मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है . कई डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जिस तरीके से आंख से जुड़े इंफेक्शन के केसेस बढ़ रहे हैं उसके प्रसार को रोकने के लिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखने की जरूरत है. सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों ने कहा कि यह बीमारी शहर में रह रहे युवाओं की बड़ी आबादी को अपने गिरफ्त में करती जा रही है. वही शिखा जंगपांगी सीएमएस कोरोनेशन हॉस्पिटल का कहना है कि कोरोनेशन हॉस्पिटल में भी आई ओपीडी में कंजंक्टिवाइटिस के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं । और कंजंक्टिवाइटिस से पीड़ित का लगातार उनका इलाज किया जा रहा है। और उन्होंने लोगों से अपील की है।यह ऐसे इंफेक्शन है जिनका वक्त रहते इलाज नहीं किया गया तो यह किसी भी इंसान के लिए काफी ज्यादा मुश्किल खड़ी कर सकती है। इसके जो लक्षण है 6 या 7 दिन तक रहते हैं और कभी-कभी इसकी संख्या बढ़कर 14 दिन भी हो सकती है। अगर कोई भी इस से पीड़ित है तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से जाकर अपना इलाज कराएं।

Exit mobile version