Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

रामनगर के रोड रेज, दो पक्षों के बीच मारपीट

रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के समीप हिम्मतपुर ब्लॉक क्षेत्र में दो पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट में कई लोग चोटिल हो गए, मामला इतना बिगड़ गया कि मौके पर अफरा तफरी का माहौल बनने के साथ ही कुछ वाहनों पर पथराव के बाद यह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा मौके पर रखे एक पुराल के ढेर में भी आग लगा दी गई जिससे एक ट्रैक्टर ट्राली इसकी चपेट में आ गई घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को काफी नियंत्रण करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से बढ़ते तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला ली गई तथा इस गांव को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया। घटना के बाद कुछ लोगों द्वारा इस मामले को सांप्रदायिक बनाने का भी प्रयास किया गया, घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए सोमवार को इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि इस गांव में कल रात दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई थी उन्होंने बताया कि इस मामले में एक पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की अशांति ना हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है तो वहीं उन्होंने मामले को सांप्रदायिक बताने से इंकार किया है।

Exit mobile version