Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

सिलेंडर फटने से दहला उत्तरकाशी

देर रात्रि करीब 24:00 बजे 112 पर उत्तरकाशी जिले के नौगांव बाजार स्थित एक होटल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर फायर स्टेशन बड़कोट, फायर यूनिट नौगांव एवं चौकी नौगांव पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस एवं फायर की टीम द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। अग्नि भयानक होने के कारण रेस्क्यू हेतु फायर यूनिट पुरोला की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सभी टीमों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग विपिन कुमार के तीन मंजिला रेस्टोरेंट एवं बैकरी की दुकान में लगी थी, घटनास्थल पर 2 सिलेंडरों के फटने से आग तेजी से फैल रही थी, फायर की टीम द्वारा बाकी के 4 सिलेंडरों को अंदर से बाहर निकाला गया और आग पर पूर्णत काबू पाया गया। अग्नि से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। संभवत आग शॉर्ट सर्किट से लगनी बताया जा रहा है, आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है।

https://uttrakhanddiscovery.com/wp-content/uploads/2023/12/VID-20231219-WA0000.mp4
Exit mobile version