Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

ज़मीनी विवाद के चलते विकासनगर में चली गोलियां, महिला पर धरधर हथियार से वार

विकासनगर के हर्बटपुर कोर्ट रोड पर एक घर में देररात हथियारबंद एक दर्जन बदमाशों ने जमकर अपनी दबंगई दिखाई। आरोप है कि अज्ञात लोगों ने घर में रखा सामान तोड़ फोड़ दिया साथ ही घर में रह रहे लोगों की बुरी तरह पिटाई की इतना ही नहीं हवाई फायर भी किया गया और धारदार हथियार से महिला को भी घायल किया गया। मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोप है कि घर में घुसे एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने घर में रह रहे जरनैल सिंह भट्टी के परिवार को बंधक बनाकर पीटा, पीड़ित परिवार पिछले कई सालों से मकान में किराए पर रह रहा है, जिसको खाली करवाने को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं पूरे मामले की जाँच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
जरनैल सिंह भट्टी ने आरोपी पक्ष पर संगीन आरोप लगाते हुए क्या कुछ कहा आप भी सुनें।

Exit mobile version