स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे का अपमान, मेज पर तिरंगा बिछाकर सौंपा नाश्ता
15 अगस्त को देश भर में 77वें स्वतंत्रता दिवस का धूमधाम से जश्न मनाया गया. एक ओर जहां पूरा देश आजादी के लिए कुर्बान हुए वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि दे रहा था. तिरंगे को सलामी दे रहा था. वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई. यहां एक मदरसे में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया. फिलहाल पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियांवा का है. यहां गौसिया इस्लामिया जिंतुल उलूम मदरसा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसे में कई अतिथि आए थे. इस दौरान उन्हें मेज पर तिरंगा बिछाकर नाश्ता सौंपा गया. मदरसे में हुए तिरंगे के अपमान का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरें सामने आते ही हड़कंप मच गया. स्थानीय कारोबारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. पुलिस ने तत्काल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को चिन्हित किया. इसके साथ ही मदरसा संचालक समेत चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.