गर्मियों के सीज़न में अक्सर जंगल में आगजनी की घटनायें सामने आती हैँ हालांक़ि उत्तराखंड के जंगल इस बार सर्दियों में भी धधक रहे हैँ, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक के अनुसार सर्दियों में आग लगना थोड़ा विचित्र ज़रूर है हालांकि इसका मुख्य कारण बारिश का ना के बराबर होना बताया गया है |वन विभाग ने आगजनी की घटनाओं को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है, एडवाइजरी में वन विभाग के कर्मचारियों को गश्त बढ़ाने और स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त करने को कहा गया है |