Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

सीट एक-दावेदार अनेक, क्या फिर कांग्रेस में दिखेगी अंतर कलह?

हरिद्वार लोक सभा सीट हॉट सीट बनती जा रही है जिसमें कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत और उनकी बेटे ने दावेदारी ठोकी है तो वहीं दूसरी ओर हरक सिंह रावत भी वहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वही हीरा सिंह बिष्ट जो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री है उन्होंने भी हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने आज मीडिया को बयान भी दिया है। ऐसे में पार्टी के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि हरक सिंह रावत और हरीश रावत दोनों ही बड़े चेहरे हैं। वहीं हीरा सिंह बिष्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि क्या एक बार फिर से कांग्रेस के अंतर कलह देखने को मिलेगी। इस पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि अंतर कलह जैसा कोई सवाल ही नहीं है। लोकसभा चुनाव में एक-एक सीट पर दर्जनों प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी में दावेदारी कर रहे हैं। इसमें कोई भी गुटबाजी जैसा सवाल नहीं है। शीशपाल बिष्ट ने कहा कि जैसे ही केंद्रीय नेतृत्व किसी एक प्रत्याशी पर सहमति बनाएगा सब नेता उसके लिए काम करेंगे।

Exit mobile version