भारी बारिश से उफान पर गंगा, वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही नदी
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. पहाड़ों में बारिश जारी है. इससे लैंडस्लाइड की घटनाएं फिर बढ़ गई हैं. जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. हरिद्वार में गंगा नदी भी उफान पर पहुंच चुकी है. नदी अपने खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर 2 बजे के बाद से गंगा वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही है. गंगा का वार्निंग लेवल 293 मीटर है. जबकि लगातार हो रही बारिश के कारण फिलहाल गंगा 293.40 मीटर पर बह रही है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि दोपहर 2 बजे से गंगा अपने वार्निंग लेवल से .40 मीटर ऊपर बह रही है, जिसकी अभी और बढ़ने की संभावना है.