उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में अक्षय तृतीया के पावन पर दिव्य कलश में भरा पवित्र गंगाजल आज महाशिवरात्रि के पावन पर पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल में चढ़ाया गया। उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से हर साल गंगा का पवित्र जल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नेपाल के पशुपति नाथ में शिव को जलाभिषेक के लिए पहुँचता है। 10 पीढ़ियों से विश्व शांति सनातन धर्म को जोड़ने के लिए यह परंपरा निभाई जा रही है। महाराज महेंद्र प्रसाद के पूर्वजों ने नेपाल तथा भारत के संबंधों तथा परंपरा को बनाये रखने के लिए हर साल दिव्य कलश यात्रा महाशिवरात्रि को पशुपति नाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ पूरी होती है। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के दौरान गंगोत्री धाम से यह जल भरा जाता है और एक साल तक गंगा जल की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ भव्य कलश यात्रा के साथ पशुपति नाथ पहुचाई जाती है।