Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

यात्रियों को सहूलियत, गढ़वाल और कुमाऊँ को जोड़ने के लिए 2लेन के हाईवे का बजट मंज़ूर

-कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले मार्ग रामनगर से मरचूला शंकरपुर तक टू लेन हाईवे निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए 52 लाख रुपये का बजट मंजूर हो गया है,
इस हाईवे के बनने से पहाड़ों को जोड़ने वाले रामनगर से मर्चुला तक 42किलोमीटर तक 2लेन सड़क का होगा निर्माण जिससे जिलों की जनता का पहाड़ का सफर आसान हो जाएगा।

वीओ-बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के साथ ही रामनगर से कुमाऊँ और गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों का सफर जल्द सुगन हो जाएगा,क्योकी नेशनल हाईवे 309 रामनगर के आमडंडा से शंकरपुर क्षेत्र तक 42किलोमीटर का 2 लेंन बनने को लेकर 52लाख का डीपीआर का टेंडर हो चुका है,टेंडर का कार्य पूरा होने के बाद इसका स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जाएगा।
बता दें कि रामनगर से लेकर शंकरपुर तक कॉर्बेट पार्क का दुर्गापुरी पर्यटन जोन पड़ता है, जंगल सफारी के लिए पर्यटक इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं,इसके साथ ही इस क्षेत्र में कई रिसोर्ट्स भी स्थित है,पर्यटको के वाहनों की भी भारी मात्रा में आवाजाही रहती है, ऐसे में पर्यटन को सुगम बनाने के लिए इस हाईवे का चौड़ा होना बेहद जरूरी था।वहीं जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे के जेई रविन्द्र जलाल ने बताया कि इस मार्ग को टू लेन करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है उन्होंने बताया कि हाईवे को बनाने के लिए एनएच खंड को डीपीआर बनाने के लिए 52 लाख रुपये मिले हैं और डीपीआर टीसीएस कंपनी की ओर से तैयार की जा रही है,और कंपनी द्वारा जल्द ही मार्ग का सर्वे किया जाएगा।

Exit mobile version