उत्तराखंड में होने वाली इन्वेस्टर समिति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कई शहरों के साथ विदेश में भी उद्योगपतियों से मुलाकात की गई है,जिसके दौरान उद्योगपतियों के साथ एमओयू हो रहे हैं,उत्तराखंड में उद्योगपति उत्तराखंड को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं,त्रिवेंद्र सरकार में हुए इन्वेस्टर समिट के दौरान जिन उद्योगपतियों के द्वारा एमओयू किए गए थे और उन्होंने उद्योग लगाए नहीं है, उनसे भी संपर्क किया जा रहा है, पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर अब प्रदेश सरकार की कोशिश है, क्योंकि देश के 77 शहरों में उत्तराखंड से कनेक्टिविटी है, जिसको बढ़ाये जाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं,साथ ही जब वह दुबई दौरे पर थे तो दुबई से भी कई लोगों के द्वारा सुझाव दिए गए कि उत्तराखंड के लिए सीधी फ्लाइट यदि हो तो उद्योगपतियों को सहूलियत मिलेगी, इसलिए सरकार की कोशिश है कि देशभर के शहरों के साथ विदेश से भी सीधे फ्लाइट उत्तराखंड पहुंचे।