रूड़की इलाके के टोडा कल्याणपुर गांव में एक जंगली जानवर ने चार बकरे और 6 मुर्गियों को अपना निवाला बना लिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली जानवर को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है। ग्रामीण अब्दुल गफ्फार ने बताया कि गांव में एक लकड़बग्घा जैसा जानवर दिखाई दिया है जिसने गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचाया हुआ है। मस्जिदों और मंदिरों में ऐलान किए जा रहे है। वहीं जंगली जानवर गाँव में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है।