Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी

डॉ. धन सिंह रावत विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश कहा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये पर्याप्त स्टॉफ जरूरी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लम्बे समय से रिक्त पड़े विभिन्न संगर्वों के पद, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित ऐसे असिस्टेंट प्रोफेसरों जिन्होंने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है उनकी जगह प्रतीक्षा सूची से नये चिकित्सकों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये, सूबे में चिकित्सकीय सेवाओं को और सुदृढ़ व सुलभ बनाने के लिये विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक, सामान्य चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्सिंग पैरामेडिकल, तकनीकी स्टॉफ, विभागीय आईईसी सहित वार्ड ब्वॉय की शत-प्रतिशत तैनाती आवश्यक, स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदो ंके सापेक्ष संविदा पर 200 चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी, विभिन्न चिकित्सालयों में 30 दिसम्बर तक वार्ड ब्वॉय, आशा व एएनएम की शत-प्रतिशत तैनाती जनपद स्तर पर करने का निर्णय लिया गया,

Exit mobile version