Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

पहली बार गुलदारों की गणना, 3115 पहुंची संख्या

उत्तराखंड में पहली बार गुलदारों की गणना का कार्य किया जा रहा है। वाइल्डलाइफ इंस्टीटूट द्वारा की गई गणना के अनुसार उत्तराखंड में गुलदारों की संख्या 3115 पाई गई है। सचिवालय में आयोजित हुई वन्यजीव बोर्ड की बैठक में किस तरह से मानव व वन्य जीव के संघर्ष को रोका जाए इसके लिए दीर्घकालिक योजना पर भी विचार किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई वन्यजीव बोर्ड की बैठक में वन्यजीवों को मानव आबादी से दूर रखने के लिए जंगलों में फलदार वृक्ष लगाना, वन्यजीवों की फूड चेन को बरकरार रखना व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी जोर दिया गया।

Exit mobile version