पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के बहाने लैंसडाउन से बीजेपी विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया। महंत दिलीप सिंह रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत पर जिस घोटाले को लेकर विजिलेंस जांच कर रही है। वह भाजपा शासन काल का ही घोटाला है। कहा कि जिस तरह से हरक सिंह रावत कह रहे हैं की मुंह खोलेगा तो कई सफेद पोस बेनकाब हो जाएंगे। इस सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए ताकि वह सफेद पोस कौन है जिनकी बात हरक सिंह रावत कर रहे हैं। वह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि विजिलेंस ढिलाई से जांच कर रही है, और विजिलेंस जांच के बीच केवल नूरा कुश्ती हो रही है। उन्होंने अपनी ही सरकार से मांग की है कि मामले की सीबीआई जांच हो।महंत दिलीप रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत जिस भी विभाग के मंत्री रहे उन सभी में घोटाला हुआ है, कहा कि जब राजस्व मंत्री थे उसे दौरान पटवारी मामले में घोटाले बाजी हुई, आयुष मंत्री के रूप में अभी जांच चल रही है कहा कि श्रम और वन मंत्री रहते हुए भी उन्होंने घोटाला किया है कहा की सरकार को इन सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेकर और उनकी CBI जांच करनी चाहिए।