Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

हरिद्वार: पत्नी को उतारा मौत के घाट… फिर पुलिस स्टेशन जाके खुद किया क़ुबूल

बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक व्यक्ति ने विवाद के बाद पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, बिंदुखत्ता के रावतनगर द्वितीय निवासी गोविंद मेहता मैकेनिक है। सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे उसका पत्नी ललिता (38) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर गोविंद ने चुन्नी से ललिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या करने के बाद आरोपी गोविंद थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर सीओ नितिन लोहानी और कोतवाल डीआर वर्मा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. पुनीता ने घटनास्थल से सैंपल लिए। पुलिस के मुताबिक पहली पत्नी से तलाक के बाद गोविंद की कपकोट (बागेश्वर) निवासी ललिता से दो वर्ष पूर्व ही दूसरी शादी हुई थी। ललिता के पहले पति की मौत हो गई थी।

गोविंद के पहली पत्नी से दो बेटे हैं और मृतका की पहले पति से एक बेटी है। मंगलवार सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के लोग वाले पहुंच गए हैं। हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मृतका के पिता हर सिंह कोरंगा निवासी कपकोट (बागेश्वर) की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गोविंद, उसके पिता उम्मेद सिंह और माता चंद्रा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version